जोधपुर में आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की तबीयत शनिवार दोपहर जोधपुर में अचानक खराब हो गई। घबराहट और असहजता महसूस होने पर उन्हें तुरंत जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया। संघ सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ पाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और पहले से बेहतर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने का निर्णय लिया है, इस दौरान उनकी विस्तृत जांच की जाएगी।

संघ का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
होसबोले पिछले दिनों जोधपुर में संघ के तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय सम्मेलन में शामिल हुए थे। यह बैठक 5 से 7 सितंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें संघ से जुड़े 32 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। 7 सितंबर को बैठक का समापन हुआ, जिसके बाद प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई।

बैठक में उठे अहम मुद्दे
प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में पंजाब, पश्चिम बंगाल और मणिपुर की स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। पंजाब में नशाखोरी और धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं को गंभीर चिंता का विषय माना गया। संघ का मानना है कि धर्म परिवर्तन रोकने के लिए समाज के पिछड़े वर्गों को साथ लेकर काम किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हाल ही में आई बाढ़ पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई। आंबेकर के अनुसार, इन क्षेत्रों में संघ कार्यकर्ता लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता
बैठक में पश्चिम बंगाल में हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी प्रमुख रहा। संघ ने इसे देश की सुरक्षा और सामाजिक संरचना के लिए गंभीर खतरा बताते हुए, अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here