चित्तौडगढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में निम्बाहेड़ा मार्ग पर ओछड़ी टोल नाके के यहां मंगलवार रात को एक हादसा हो गया। यहां वाहनों के दस्तावेज की जांच कर रहे परिवहन विभाग के गार्ड को ट्रक चालक ने कुचल दिया। ट्रक को चालक काफी तेज गति से लेकर आया और गार्ड पर चढ़ा दिया। इससे गार्ड के दोनों पैर गए और मांस के लोथड़े सड़क पर बिखर गए। गार्ड को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं, पुलिस थाने में परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर ने प्रकरण दर्ज करवाया है।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा मार्ग पर ओछड़ी टोलनाके के पास यह हादसा हुआ। परिवहन निरीक्षक सुशील उपाध्याय अपनी टीम के साथ ओछड़ी टोल के समीप भारी वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान परिवहन विभाग में निजी गार्ड जोधपुरा निवासी जेतू सिंह पुत्र सोहनसिंह वाहनों की जांच कर रहा था। गार्ड ने एक ट्रक के चालक को रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने ट्रक को नहीं रोका और तेज गति से लाकर गार्ड पर चढ़ा दिया। इससे गार्ड के दोनों पैर ट्रक के नीचे बुरी तरह से कुचल दिया। इससे गार्ड के दोनों पैर से लोथड़े सड़क पर बिखर गए और आधे पैर की हड्डी भी चकनाचूर हो गई।

हादसा होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। घायल हुए गार्ड को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। इसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गार्ड को उदयपुर रेफर कर दिया गया। देर रात को ही गार्ड को उदयपुर रेफर कर दिया गया। उदयपुर के एक निजी चिकित्सालय में गार्ड का उपचार जारी है। इस संबंध में परिवहन निरीक्षक सुशील उपाध्याय है ने चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस संबंध में परिवहन निरीक्षक सुशील उपाध्याय ने बताया कि वाहनों की जांच के दौरान गार्ड को एक ट्रक चालक ने कुचल दिया था। गंभीर स्थिति को देखते हुवे उसे उदयपुर रेफर किया था। यहां उसके पैर का ऑपरेशन हुआ है। इधर, सूत्रों की माने तो परिवहन विभाग पर आए दिन ट्रक चालकों के साथ हाइवे पर अवैध वसूली के आरोप लगते आए हैं। पहले भी परिवहन दस्ते के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं।