मनोहरथाना क्षेत्र में पिपलोदी स्कूल दुर्घटना के बाद जिला अस्पताल में हंगामा करने के मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश मीणा और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में खलल पैदा करने और अस्पताल कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा के अनुसार, जिला अस्पताल के डीन डॉ. संजय पोरवाल और अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि हादसे के बाद नरेश मीणा और उनके समर्थकों ने अस्पताल परिसर में शोर-शराबा किया, इमरजेंसी और आईसीयू सेवाओं को बाधित किया और स्टाफ से गाली-गलौच व धक्का-मुक्की की।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने नरेश मीणा व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को शनिवार को एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
पहले भी कर चुके हैं बवाल
कुछ समय पूर्व उपचुनाव के दौरान टोंक में एक उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वे भविष्य में ऐसा कोई आचरण नहीं दोहराएंगे। बावजूद इसके, 25 जुलाई को नरेश मीणा झालावाड़ के अस्पताल पहुंचे और वहां धरना दिया, जिससे आईसीयू में भर्ती मरीजों को काफी असुविधा हुई। अब इसी घटना के चलते उन पर नया मामला दर्ज किया गया है।