राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध हर्ष पर्वत पर लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते 15 दिनों के भीतर यहां तीसरी दुर्घटना दर्ज की गई है। ताजा मामले में बुधवार देर रात एक कार करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। सौभाग्य से वाहन सवारों को गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा।
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जब सड़क किनारे खाई में सफेद रंग की क्षतिग्रस्त गाड़ी देखी तो चौंक गए। पास जाकर देखने पर वाहन खाली मिला। आशंका जताई जा रही है कि रात में दुर्घटना होने के बाद सवार लोग किसी अन्य साधन से वहां से चले गए। गाड़ी के आगे पेड़-पौधे होने के कारण वाहन और गहराई तक नहीं गिर पाया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
हर्ष पर्वत पर इससे पहले 17 अगस्त को कार 250 फीट गहरी खाई में गिरी थी, जिसमें एक युवक और युवती की मौत हो गई थी जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी। इसके चार दिन बाद 21 अगस्त को भी दिल्ली निवासी परिवार की कार इसी खाई में गिरी, लेकिन वह पत्थरों के कारण नीचे नहीं जा सकी।
करीब 3100 फीट ऊंचा हर्ष पर्वत, माउंट आबू के गुरु शिखर के बाद राजस्थान की दूसरी सबसे ऊंची पर्वतमाला मानी जाती है। यहां पहुंचने के लिए 16 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। बारिश के चलते सड़क किनारे बनी सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिसके कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं।