जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मंगलवार दोपहर राजस्थान क्रीड़ा परिषद को भेजे गए एक ईमेल में धमकी दी गई, जिसमें कहा गया कि यदि 2003 में हैदराबाद के लेमन ट्री होटल में एक लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो स्टेडियम को बम से उड़ा दिया जाएगा।
ईमेल में आरोपी का नाम, आधार कार्ड, माता-पिता की जानकारी और दहेज प्रताड़ना की भी जानकारी दी गई थी। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता से एक करोड़ रुपये दहेज की मांग की थी और उसके ऊपर घर व कार का कर्ज भी था। इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह तीसरी बार है जब इस तरह की धमकी मिली है, और इस बार मामला संवेदनशील है, क्योंकि इसमें एक महिला को न्याय दिलाने की मांग की गई है। पुलिस मेल भेजने वाले की पहचान और भेजे गए दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर रही है।
इसके साथ ही, पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है। जयपुर में आईपीएल के दो महत्वपूर्ण मुकाबले होने वाले हैं, ऐसे में सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। स्टेडियम में मैच के दौरान करीब 4,000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है और साइबर सेल टीम मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई है। हालांकि, अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। तीसरी धमकी के बाद, स्टेडियम और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।