बीडीएस छात्रा की संदिग्ध मौत से हड़कंप, सुसाइड नोट में दो स्टाफ पर टॉर्चर के आरोप

उदयपुर स्थित एक निजी डेंटल कॉलेज में बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पास से बरामद सुसाइड नोट में कॉलेज स्टाफ के दो सदस्यों पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया और छात्र-छात्राएं आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

छात्रा की पहचान जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की रहने वाली श्वेता सिंह के रूप में हुई है। श्वेता ने उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज के डेंटल विंग में दाखिला लिया था और डॉक्टर बनने की इच्छा से पढ़ाई कर रही थी। उनके पिता बलवंत सिंह जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं।

श्वेता हाल ही में दस दिन की छुट्टी पर घर गई थीं, लेकिन परीक्षा के अंतिम पेपर के चलते पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं और उदयपुर लौट आईं। परिजनों के अनुसार, वह परीक्षा को लेकर तनाव में थीं। दो दिन पहले ही उन्होंने पिता से कुछ सामान के लिए पैसे भी मांगे थे।

श्वेता के पिता ने बताया कि बेटी ने कॉलेज स्टाफ द्वारा बनाए जा रहे मानसिक दबाव की जानकारी उन्हें दी थी। उसने यह भी बताया था कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि कई अन्य छात्र भी ऐसी ही परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।

मौके से बरामद सुसाइड नोट में छात्रा ने दो स्टाफ सदस्यों के नाम लिखते हुए आरोप लगाया कि उन्हें उपस्थिति (अटेंडेंस) के नाम पर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here