भारत सरकार ने देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का रुख अपनाया है। इसी क्रम में राजस्थान के जोधपुर से सोमवार को 148 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। ये सभी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे।
विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई
हाल ही में राजस्थान पुलिस ने अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान राज्य भर से कुल 1008 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। इनमें जयपुर रेंज से 761 और सीकर जिले से 394 अवैध बांग्लादेशी शामिल हैं। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद पहले चरण में 148 नागरिकों को डिपोर्ट करने का निर्णय लिया गया है।
सुरक्षित वापसी की व्यवस्था
इन नागरिकों को सीकर पुलिस की निगरानी में जोधपुर लाया गया। वहां से इन्हें एयरफोर्स स्टेशन के माध्यम से पश्चिम बंगाल भेजा गया, जहां से इन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पार कराकर उनके देश वापस भेजा जाएगा।
वर्षों से रह रहे थे अवैध रूप से
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई अवैध प्रवासी वर्षों से भारत में रहकर फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे काम-धंधे कर रहे थे। ये प्रवासी कई बार कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती बनते थे। राज्य सरकार ने ऐसे अवैध निवासियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
केंद्र सरकार को भेजी गई सूची
डिपोर्ट किए गए बांग्लादेशी नागरिकों की सूची केंद्र सरकार को भेज दी गई है। विदेश मंत्रालय के समन्वय से इनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार ने साफ किया है कि अवैध रूप से रहने वाले विदेशियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।