राजस्थान बीजेपी में बढ़ी हलचल: वसुंधरा और भजनलाल की पीएम से मुलाकात के क्या मायने?

राजस्थान की राजनीति में इन दिनों नई हलचल दिखाई दे रही है। प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेताओं के दिल्ली दौरों ने राजनीतिक गलियारों में यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राज्य में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है?

सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात सामान्य नहीं मानी जा रही, क्योंकि दोनों के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत चली। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इतने लंबे समय तक शीर्ष नेतृत्व के साथ संवाद तब ही होता है, जब किसी अहम फैसले की भूमिका तैयार की जा रही हो।

सीएम भजनलाल की असामान्य मुलाकात
इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री से भेंट की। यह मुलाकात पूर्व निर्धारित नहीं थी और सीएमओ की ओर से इसे लेकर कोई पूर्व सूचना भी साझा नहीं की गई थी। सोमवार को जब मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हुए थे, तब सीएमओ की ओर से सिर्फ यह बताया गया था कि वे केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। लेकिन वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री के बीच हुई मुलाकात के बाद सूत्रों के हवाले से खबर आई कि भजनलाल भी प्रधानमंत्री से मिलने वाले हैं।

मुलाकात के बाद पीएमओ ने इस बैठक की तस्वीरें साझा कीं और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास से जुड़ी योजनाओं पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रेस नोट में यह भी कहा गया कि डबल इंजन की सरकार राजस्थान को आदर्श राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री ने राज्य को भविष्य में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। राजनीतिक हलकों में इस संदेश को फिलहाल भजनलाल शर्मा के नेतृत्व को जारी रखने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

राजे की अमित शाह से संभावित मुलाकात ने बढ़ाई चर्चा

अब चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शीघ्र ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकती हैं। इन बैठकों के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वसुंधरा को केंद्रीय स्तर पर कोई बड़ी भूमिका मिल सकती है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह जिम्मेदारी किस स्वरूप में होगी।

बीजेपी अध्यक्ष या उपराष्ट्रपति पद पर निगाहें?

इन राजनीतिक गतिविधियों ने यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि वसुंधरा राजे के भविष्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी कौन-सा फार्मूला अपनाने जा रही है। फिलहाल पार्टी के भीतर दो अहम पद — उपराष्ट्रपति और भाजपा अध्यक्ष — ऐसे हैं, जिनके लिए नए नाम तय किए जाने हैं। मौजूदा भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मंथन चल रहा है।

दिल्ली दौरे पर राजस्थान के कई अन्य नेता भी

केवल वसुंधरा राजे और भजनलाल शर्मा ही नहीं, बल्कि हाल के दिनों में राजस्थान भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी लगातार दिल्ली का रुख कर रहे हैं। प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मिले। इनमें किरोड़ीलाल मीणा और दीया कुमारी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। खासकर किरोड़ीलाल की बैठक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं क्योंकि वह बैठक अपेक्षाकृत लंबी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here