जयपुर एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। इस ई-मेल में जयपुर एयरपोर्ट को विस्फोट से उड़ाने और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी कुछ ही घंटों में निशाना बनाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और एयरपोर्ट परिसर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई, सघन जांच जारी

ई-मेल प्राप्त होते ही सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखते हुए टर्मिनल, एप्रन, पार्किंग और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की गहन जांच शुरू कर दी। यात्रियों की आवाजाही सामान्य रही, लेकिन अतिरिक्त सुरक्षा जांच के चलते सतर्कता बढ़ा दी गई है। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय को भी धमकी, सुरक्षा कड़ी

ई-मेल में मुख्यमंत्री कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में कहा गया कि एक से दो घंटे में सीएमओ को निशाना बनाया जाएगा। इसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कर दिया है।

साइबर सेल जांच में जुटी

धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद साइबर सेल ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मेल किसी आतंकी संगठन से जुड़ा है या फिर किसी शरारती तत्व की करतूत है। जांच एजेंसियां सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं।

धमकी भरे मेलों की बढ़ती घटनाएं

वर्ष 2025 में अब तक बम धमाके की यह 16वीं धमकी है। मई माह में ही जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को चार बार निशाना बनाने की चेतावनी दी गई थी। इसके अतिरिक्त स्कूल, अस्पताल, होटल, मेट्रो स्टेशन और अदालतों को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। अधिकतर मामलों में धमकियां फर्जी निकलीं, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को हर बार सतर्क रहना पड़ा है।

हाल ही में माहेश्वरी गर्ल्स स्कूल को भी धमकी दी गई थी, जिसके बाद 3500 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया था। वहीं, 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन व दो न्यायालय परिसरों को भी निशाना बनाने की झूठी चेतावनी दी गई थी। मई के दूसरे सप्ताह में सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी लगातार तीन दिन उड़ाने की धमकी दी गई थी। कुछ मेलों में यौन शोषण पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी शामिल थी।

सचिवालय की सुरक्षा कड़ी

धमकी के बाद सचिवालय समेत विभिन्न प्रशासनिक दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय में BDS और SDRF की टीमें तैनात की गई हैं। सचिवालय परिसर में भी पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

जनता से सहयोग की अपील

जयपुर पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें। सुरक्षा जांच में सहयोग करें ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here