उदयपुर का पिछोला झील स्थित जग मंदिर पैलेस रविवार को एक भव्य अंतरराष्ट्रीय शादी का साक्षी बना, जब अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना ने वामसी गडिराजू के साथ हिंदू दक्षिण भारतीय परंपराओं के अनुसार विवाह किया। सुबह से ही झील के इस ऐतिहासिक स्थल पर विदेशी और भारतीय मेहमानों का तांता लगा रहा।
मुख्य रस्में और पारंपरिक अंदाज
शादी के लिए मेहमानों को होटल लीला और लेक पैलेस से नावों के जरिए जग मंदिर लाया गया। दुल्हन नेत्रा लाल रंग के पारंपरिक जोड़े में दिखाई दीं, जबकि दूल्हा वामसी गडिराजू सफेद शेरवानी में सजे थे। विवाह की सभी हिंदू रस्में विधिपूर्वक संपन्न की गईं, जिसमें कन्यादान की परंपरा भी शामिल थी। समारोह को यादगार बनाने के लिए विशेष फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई।
ट्रंप जूनियर पहुंचे गर्लफ्रेंड के साथ
शादी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद रहे। उन्होंने सफेद जोधपुरी सूट पहना और मेहमानों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए, जिससे समारोह में खास आकर्षण बढ़ गया।
शनिवार को निकली बारात
मुख्य विवाह रस्मों से एक दिन पहले शनिवार को दूल्हे वामसी गडिराजू की बारात निकली। जयपुर के हाथी पर सवार होकर दूल्हा बारात में शामिल हुए। बाराती होटल लीला से सिटी पैलेस तक नावों के जरिए पहुंचे। सभी मेहमानों को लीला पैलेस होटल में ठहराया गया।
भव्य रिसेप्शन आज शाम
शादी के अगले चरण में शाम 7:30 बजे सिटी पैलेस के जनाना महल में रिसेप्शन का आयोजन होगा। इस मौके पर हॉलीवुड की मशहूर सिंगर जेनिफर लोपेज परफॉर्म करेंगी, जिससे समारोह की भव्यता और बढ़ने की उम्मीद है।