प्रतापगढ़ में झगड़े और आग के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, नौ गिरफ्तार

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के कोटड़ी क्षेत्र के दिवाला गांव में दो पक्षों के बीच विवाद और घर में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को लाठियों से पीटा और मिर्च पाउडर उनके आंखों में फेंका।

पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि यह हिंसा कुछ दिन पहले हुई एक युवक की मौत से जुड़ी है। मृतक के परिवार ने दूसरे पक्ष को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। बारहवीं श्राद्ध पूजा के दिन मृतक के परिजन इकट्ठे हुए और विरोधी पक्ष के घर में आग लगा दी।

पुलिस के अनुसार, जब उन्हें सूचना मिली, तो छह जवान घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्हें लाठियों, पत्थरों और मिर्च पाउडर से हमला किया गया। इस दौरान पुलिस वाहन भी तोड़े-फोड़े गए। घायल पुलिसकर्मियों को अर्नोद अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो को जिला अस्पताल रिफर किया गया।

अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और इलाके में पुलिस की कड़ी निगरानी है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है। फिलहाल, इलाके की स्थिति नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here