लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली से पहले राज्य के 11 लाख से अधिक शिक्षकों और उनके परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की तैयारी कर रही है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं और जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद इसे स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर यह सुविधा देने की घोषणा की थी। इस योजना में शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयों को भी शामिल किया गया है। इसके तहत शिक्षकों और उनके परिजनों को अस्पताल में इलाज के दौरान कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, प्रस्ताव में सभी नियम और प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग भी इसी दिशा में अपने स्तर से प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजेगा। दिवाली से पहले इस सुविधा को प्रभावी बनाने की योजना है, ताकि शिक्षक और उनके परिवार इसका लाभ उठा सकें।