अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज 1601 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 20 कोरोना पॉजिटिव मिलें है। इनमें 07 सरकारी लैब, 11 रेपिड एंटीजन टैस्ट व तीन मेरठ लैब के सैंपल शामिल हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
कूकड़ा 1, रसूलपुर 1, गदनपुरा 1, खतौली 1, रोहाना 1, बरला 1, कमल नगर 1, गांधी कॉलोनी 2, नई मंडी 1, कृषणापुरी 1, रैदासपुरी 1, मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज 3, रामपुरी 1, जस्वन्तपुरी 2, संजय मार्ग से 1 मिला है।
आज 40 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में 352 एक्टिव केस हो गये है।