अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि आज 1872 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 33 पॉजिटिव मिले है। इनमें 13 सरकारी लैब, 15 रेपिड एंटीजन टैस्ट, 2 प्राईवेट लैब व 3 दूसरे जिले का सैंपल शामिल है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
भुराहेरी 1, सिम्भलकी 1, खतौली 1, पूजा नर्सिंग होम 1, दुर्गापुरी 1, साकेत 1, रामपुरी 2, प्रेमपुरी 2, नई मंडी 3, रामलीला टिल्ला 1, लक्ष्मण विहार 1, सिविल लाइन 1, काशी राम कॉलोनी 1, अग्रसेन विहार 1, ए टू जेड कॉलोनी 1, पटेल नगर 1, बुढाना 2, हैदर नगर से 1 मिला है।
जबकि आज 10 कोरोना मरीज ठीक हो गये है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में 372 टोटल एक्टिव केस रह गये है।