बेहट कस्बे की इंदिरा कॉलोनी में बसे 415 परिवारों को सिंचाई विभाग ने तीन दिन के भीतर भूमि खाली करने का अंतिम नोटिस जारी किया है। विभाग का कहना है कि यह कॉलोनी अवैध रूप से विभाग की जमीन पर बसाई गई है। तय समय सीमा पूरी होने के बाद अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को सिंचाई विभाग की टीम पुलिस बल के साथ कॉलोनी पहुंची और कोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त परिवारों को छोड़कर बाकी सभी मकानों पर लाल रंग से क्रॉस का निशान लगाया गया। विभागीय टीम ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर मकान खाली नहीं किए गए तो ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बताया गया कि इससे पहले विभाग ने सभी परिवारों को नोटिस जारी कर भूमि खाली करने का निर्देश दिया था। इनमें से लगभग 70 परिवारों ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई पर रोक का आदेश प्राप्त किया है। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोर्ट से राहत न पाने वाले अन्य परिवारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके।