उत्तर प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के कई जिलों में दबिश दी और बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिकों के लिए नकली आधार कार्ड तैयार करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
एटीएस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी आजमगढ़, मऊ, गाजियाबाद, औरैया और गोरखपुर जिले के निवासी हैं।