उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्राइवेट कार के साथ चल रही संदिग्ध गतिविधि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक मारुति अर्टिगा (UP32HZ3040) पर ‘विश्व हिंदू रक्षा परिषद प्रदेश मंत्री’ का पदनाम लिखी पीली प्लेट और छत पर लाल-नीली बत्ती लगी हुई है। यह मामले की चर्चा का विषय बन गया है और लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कार शहर के छाया चौराहा निवासी अर्श रस्तोगी से जुड़ी बताई जा रही है, जिसकी उम्र 20-22 वर्ष है। वीडियो में युवक कार के माध्यम से खुद को संगठन का प्रदेश मंत्री बताते हुए, सरकारी अधिकारी या पुलिस वाहन जैसी स्थिति में सड़कों पर दिखाई दे रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार की नंबर प्लेट पर पीली पट्टी लगी है, जिस पर बड़े अक्षरों में पदनाम लिखा गया है। साथ ही, छत पर लगी लाल और नीली बत्ती, जो सामान्य परिस्थितियों में केवल आपातकालीन और सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित होती है, भी दिखाई दे रही है।

स्थानीय लोगों ने इसे कानून की अवहेलना और जनता को भ्रमित करने वाला बताया है। अब सवाल उठ रहा है कि जब यह कार खुलेआम शहर की सड़कों पर घूम रही थी, तब प्रशासन या ट्रैफिक पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ी। वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।