अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अब्दुल्ला वीमेंस कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने शनिवार शाम अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मुरादाबाद के अगवानपुर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा का शव मुमताज हॉल में उसके कमरे में पाया गया।

घटना की जानकारी तब सामने आई जब 24 अक्तूबर की देर रात से छात्रा के कमरे का दरवाजा बंद होने पर संदेह हुआ। प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि प्रोवोस्ट और वार्डन की सूचना पर शनिवार शाम लगभग 8 बजे कमरे की जांच की गई, तब कमरे में छात्रा का शव पंखे से लटका मिला। शव को तुरंत उतारकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

छात्रा मूल रूप से मुरादाबाद सिविल लाइंस की निवासी थी और मुमताज हॉल में एक सहपाठी छात्रा के साथ रह रही थी। दीपावली की छुट्टियों के कारण सहपाठी अपने घर गई हुई थी।

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कमरा सील कर दिया गया है। छात्रा के भाई, जो एएमयू में विधि के छात्र हैं, को भी बुलाया गया है। मोबाइल और अन्य संपर्कों के माध्यम से आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

वर्तमान में परिवार और साथी छात्राओं से बातचीत कर जांच जारी है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।