बरेली में नकली दवाओं का बड़ा सिंडिकेट पकड़ा, 5.5 लाख रुपये की दवाएं जब्त

बरेली के कुछ थोक व्यापारी आगरा से नकली दवाओं की खेप मंगाकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। इस सिंडिकेट का खुलासा हैप्पी मेडिकोज से बरामद जखीरे के जरिए हुआ। जब कार्रवाई की भनक लगी, तो हैप्पी मेडिकोज का संचालक इन दवाओं को आगरा स्थित बंसल मेडिकोज को लौटाने के लिए बाबा ट्रांसपोर्ट तक पहुंचा। औषधि विभाग की टीम ने उसे वहीं से दबोच लिया। कुल 5.50 लाख रुपये मूल्य की संदिग्ध दवाएं जब्त कर नौ नमूने लखनऊ स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए हैं।

सहायक आयुक्त औषधि संदीप कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बरेली के व्यापारियों ने नकली दवाओं को छुपाने की कोशिश की। दो सितंबर की रात सूचना मिली कि हैप्पी मेडिकोज का संचालक सुनील कुमार बाबा ट्रांसपोर्ट के जरिए दवाओं की खेप आगरा भेजने वाला है। इसके बाद तीन सितंबर की सुबह नौ बजे से टीम सक्रिय हो गई।

औषधि निरीक्षक अनामिका जैन ने बताया कि जांच में पता चला कि हैप्पी मेडिकोज ने ये दवाएं आगरा के बंसल मेडिकोज से खरीदी थीं। कार्रवाई के दौरान बाबा ट्रांसपोर्ट पर टीम ने प्रतिष्ठान खुलने के बाद चार पेटियों में दवाओं के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया और मौके पर हैप्पी मेडिकोज के संचालक सुनील कुमार को बुलाया।

सहायक आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि इनपुट के आधार पर 16 फर्मों की जांच की गई, जिनके प्रतिष्ठानों से संदिग्ध दवाएं बरामद की गईं। सभी दवाओं को सूचीबद्ध कर जब्त कर दिया गया है और जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here