अमीनगर सराय के तेड़ा गांव में मंगलवार रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें स्थानीय स्कूल बस चालक राकेश कश्यप (60) की सांड़ के हमला करने से मौत हो गई। राकेश कश्यप सर्वोदय पब्लिक स्कूल, अग्रवाल मंडी टटीरी में बस चला रहे थे।

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात राकेश कश्यप खाने के बाद गली में टहलने गए थे। इसी दौरान एक सांड़ ने उन्हें सींगों से उठाकर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उनके परिजन उन्हें पहले बड़ौत के निजी अस्पताल ले गए और फिर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के समय कई ग्रामीण बचाव के लिए पहुंचे, लेकिन सांड़ ने उन्हें भी टक्कर मारने की कोशिश की। ग्रामीणों ने डंडों और रस्सियों से सांड़ को पकड़ने का प्रयास किया। बुधवार सुबह युवाओं की मदद से रस्सियों से बांधकर दो पेड़ों के बीच स्थिर किया गया। पशु चिकित्सक ने इंजेक्शन देकर सांड़ को बेहोश किया और बिजवाड़ा गोशाला भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सांड़ लंबे समय से गांव में आतंक मचा रहा था। इससे पहले भी कई ग्रामीण इसकी टक्कर से घायल हो चुके हैं। गांव में सांड़ के चलते लोग अक्सर गली से गुजरते समय घरों के अंदर चले जाते थे।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि सांड़ को पकड़कर गोशाला भेजा जा चुका है और अन्य बेकाबू पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।