लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यालय प्रभारी ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप है कि शौकत अली ने महाराजा सुहेलदेव राजभर के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर अपमानजनक और गलत बयान दिए।
बस्ती जिले के सोनहा स्थित औड़ जंगल गांव निवासी धर्मप्रकाश चौधरी ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि शौकत अली ने राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। उनका आरोप है कि शौकत अली ने जानबूझकर ऐसे बयान दिए जो न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत हैं बल्कि इतिहास के रिकॉर्ड के भी विपरीत हैं।
धर्मप्रकाश ने कहा कि शौकत अली के इस बयान से देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हजरतगंज पुलिस के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।