सरसावा क्षेत्र के गांव सुआखेड़ी में एक दुखद घटना में 26 वर्षीय गौरव और 25 वर्षीय काजल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों रेलवे अंडरपास पर तड़पते हुए पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया।

बताया गया कि गौरव और काजल की शादी करने के लिए परिजन राजी नहीं थे। जहरीला पदार्थ खाने के कुछ समय बाद दोनों की तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से परिजन और गांव में मातम पसरा हुआ है। गौरव और काजल दोनों अनुसूचित जाति से थे।

रेलवे अंडरपास के पास गुजर रहे लोगों ने तड़पते हुए दोनों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और इसके पीछे की वजहों का पता लगाया जाएगा।