लखनऊ। राजधानी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक किसान को थप्पड़ मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को नाराज किसानों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपी नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार तथा पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
घटना कैसे हुई
मिर्जापुर (सुशांत गोल्फ सिटी) निवासी किसान राम मिलन की पत्नी माया देवी ने बताया कि सोमवार को नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार राजस्व टीम के साथ जमीन खाली कराने पहुंचे थे। परिवार ने पशुओं का चारा हटाने के लिए कुछ समय मांगा, लेकिन आरोप है कि अफसर भड़क गए और माया देवी से अभद्र भाषा में बात करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने किसान राम मिलन को थप्पड़ मार दिया, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े और उनके कान से खून निकलने लगा। परिजनों का कहना है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी किसान के साथ बदसलूकी की।
किसानों का प्रदर्शन
घटना से नाराज किसानों ने समाजसेवी अनोद कुमार रावत के नेतृत्व में थाने पर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि जब तक आरोपी अफसर को निलंबित कर गिरफ्तार नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। माया देवी ने मांग की कि पति को बेहतर इलाज और मुआवज़ा दिया जाए।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नगर आयुक्त गौरव कुमार ने नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय स्तर पर कठोर कार्रवाई तय है।
विभागीय जांच होगी
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार इस मामले में अलग से विभागीय जांच टीम गठित की गई है। दोषी पाए जाने पर नायब तहसीलदार पर गाज गिर सकती है। इस बीच, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें नायब तहसीलदार किसान को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।