अमेठी जिले में थौरा गांव के पास शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। महाराजपुर निवासी उत्कर्ष सिंह, बजरंग सिंह और अंशु सिंह पड़ोसी की शादी से लौट रहे थे, तभी उनकी बुलेट सामने से आ रही डीसीएम से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि उत्कर्ष और बजरंग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अंशु की शनिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई।
तीनों युवक शेरा लाल कोरी के घर से हारीपुर गई बारात से वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे थौरा गांव की सीमा में यह दुखद हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। डीसीएम को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हादसे की खबर मिलते ही तीनों गांवों में मातम पसर गया। सुबह होते-होते घरों में चीख-पुकार मच गई। परिवारजन और ग्रामीण पूरी तरह सदमे में हैं।
छुट्टी पर आया जवान, कुछ घंटों में हमेशा के लिए चला गया
उत्कर्ष सिंह (32) जम्मू में तैनात थे और शुक्रवार दोपहर ही छुट्टी पर घर पहुंचे थे। परिवार से मिलकर वे सीधा दोस्त की शादी में गए थे। सुबह उनकी मौत की खबर आई तो पत्नी सोनम और बच्चे माही (10) व रुद्र (8) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पिता शेर बहादुर बेटे पर ही निर्भर थे। छोटे भाई संदीप भी सेना में तैनात है।
शादी की तैयारी चल रही थी, घर में मातम छा गया
अंशु सिंह (30) बैजनाथ गांव का इकलौता बेटा था। उसके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। हादसे ने परिवार की सारी खुशियाँ एक पल में छीन लीं। दो बहनें—प्रतिमा और पूनम—भाई की मौत से सदमे में हैं। माता-पिता का रो-रोकर हाल बुरा है।
मेहनती बजरंग की मौत से गांव में सन्नाटा
बजरंग सिंह (25) शांत और मिलनसार स्वभाव का युवक था। दोस्तों के साथ बारात में गया था। सुबह उसकी मौत की खबर ने परिवार को तोड़कर रख दिया। माता-पिता और रिश्तेदार रोते-बिलखते उसे याद करते रहे।