बरेली जंक्शन के समीप स्थित कोरल मोटर्स के पेंट हाउस में सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे आग भड़क उठी, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। शोरूम से उठता धुएं का घना गुबार दूर से साफ नजर आ रहा था। घटना की जानकारी पर तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग उस समय लगी जब कर्मचारी वाहनों में पेंट का काम कर रहे थे। आग लगते ही सभी कर्मचारी बाहर निकल गए। पेंट और अन्य केमिकल मौजूद होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।