फर्रुखाबाद के खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा हवाई हादसा टल गया। उड़ान भरने के दौरान एक मिनी जेट प्लेन रनवे से फिसलकर हवाई पट्टी के किनारे झाड़ियों में जा रुका। हादसे के समय विमान में उद्योगपति अजय अरोड़ा समेत उनका परिवार और सहयोगी मौजूद थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट जेट जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का वीटी-डेज विमान था, जो सुबह करीब साढ़े दस बजे भोपाल के लिए रवाना हो रहा था। उड़ान के दौरान विमान ने लगभग 400 मीटर तक रनवे पर गति पकड़ी, तभी नियंत्रण बिगड़ गया और विमान झाड़ियों की ओर फिसल गया। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंचीं और जांच शुरू की गई।
विमान में वुडपैकर ग्रीन एंग्री न्यूट्री पद प्राइवेट लिमिटेड के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू, कैप्टन नसीब बामल और कैप्टन प्रतीक फर्नांडीज सवार थे। सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।
कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया कि जेट को सुबह भोपाल के लिए उड़ान भरनी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विमान के पहिए में हवा कम थी, जिसकी जानकारी पहले से पायलट को थी। आरोप है कि इसी लापरवाही के चलते विमान फिसल गया।
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि हवाई पट्टी पर विमान की लैंडिंग और टेकऑफ की पूर्व सूचना उन्हें केवल आधे घंटे पहले दी गई थी, जबकि नियमों के अनुसार यह जानकारी 12 घंटे पहले देना जरूरी होता है। फिलहाल विमान को सुरक्षित करने के साथ ही घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।