गोरखपुर हाईवे पर बड़ा हादसा टला, 30 एसएसबी जवानों से भरी बस गड्ढे में पलटी

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनिकौरा गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसएसबी के जवानों को लेकर जा रही एक बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। बस में करीब 30 जवान सवार थे। राहत की बात यह रही कि बस की गति धीमी होने के कारण कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब भारत-नेपाल सीमा से जवानों को लेकर गोरखपुर जा रही बस मनिकौरा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची। सड़क पर फैली मिट्टी की वजह से बस का एक पहिया फिसल गया और वह असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद पीएनसी की क्रेन बुलाकर बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया।

फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि दुर्घटना में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। बस को सुरक्षित निकाल लिया गया है और यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here