बरेली। आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर दावा किया कि उनके घर में एक अंजान युवक घुस आया और उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। निदा ने यह भी आरोप लगाया कि जेल में बंद आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के समर्थकों से उन्हें लगातार जान का खतरा है। उन्होंने युवक की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है।

छत पर थी निदा, इसी दौरान घर में घुसा युवक

निदा खान के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे वह छत पर थीं। उसी दौरान एक 23 वर्षीय युवक थैला लिए उनके घर में दाखिल हुआ। उसने सबसे पहले घर से निकल रही घरेलू सहायिका से निदा के बारे में पूछा। शोर होने पर निदा कमरे से बाहर आईं और डंडा उठाकर युवक को रोकने की कोशिश की। आरोप है कि युवक बार-बार थैले में हाथ डाल रहा था और फिर उसी थैले से उसने एक छुरी निकालकर उन पर वार करने की कोशिश की। परिजन मौके पर आ गए तो युवक धमकी देता हुआ भाग निकला। इसके बाद निदा ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी।

निदा का कहना है कि उन्हें अपने पति शीरान रजा, ससुराल पक्ष और मौलाना तौकीर रजा से जान का खतरा है। उन्होंने यह भी बताया कि एक्स पर शिकायत करने के बाद अधिकारियों ने पुलिस से जवाब तलब किया है।

पुलिस का बयान: नशेड़ी युवक, कोई साजिश नहीं

बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि जांच में युवक नशे का आदी (स्मैकिया) निकला है और वह अक्सर श्यामगंज से गंगापुर क्षेत्र के बीच भटकता रहता है। पुलिस के मुताबिक, फुटेज देखकर लगता है कि वह किसी सुनसान जगह की तलाश में था। अधिकारियों ने कहा कि निदा के घर के अंदर भी सीसीटीवी कैमरे हैं, लेकिन उन्होंने अंदर की फुटेज पुलिस को उपलब्ध नहीं कराई। फिलहाल निदा के पास पहले से ही गनर और होमगार्ड की सुरक्षा मौजूद है।

निदा के गंभीर आरोप: ‘आय का स्रोत नहीं, फिर भी बड़ी संपत्ति’

निदा खान ने प्रशासन को दिए पत्र में तौकीर रजा और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि परिवार के पास कोई स्पष्ट आय का साधन नहीं है, फिर भी उनके पास बड़ी मात्रा में संपत्ति है। निदा ने आरोप लगाया कि मौलाना तौकीर का संबंध आतंकी संगठनों से रहा है, जिसके चलते वे अक्सर भड़काऊ बयान देते हैं। उन्होंने उनकी सम्पत्तियों की विस्तृत जांच कराने की मांग की है।