लखनऊ। राजधानी के कालीदास मार्ग और विक्रमादित्य मार्ग जैसे अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों में बुधवार को एक गंभीर घटना सामने आई। मथुरा की रहने वाली एक महिला और उसके बेटे ने जमीन पर अवैध कब्जे और प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए विक्रमादित्य मार्ग पर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार, बरसाना स्थित राधा रानी टाउनशिप की निवासी मुनेश सिंह सुबह अपने बेटे बलजीत सिंह के साथ लखनऊ पहुंचीं। दोनों कुछ देर सड़क किनारे रुके और इसके बाद कथित रूप से अपने पास रखा जहरीला पदार्थ निगल लिया। कुछ ही मिनटों में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और मदद के लिए पुलिस को बुलाया।
हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और मां-बेटे को सिविल अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।
गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह ने बताया कि दोनों ने मथुरा में अपनी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया है और कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मथुरा पुलिस से संपर्क किया गया है और वहां से एक टीम लखनऊ के लिए रवाना कर दी गई है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में लगातार जमीन कब्जे संबंधी शिकायतें आने के बावजूद जिलों में इस समस्या पर प्रभावी अंकुश न लग पाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।