ग्रेटर नोएडा। गुरुवार रात यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, बस की छत पर रखे सामान में पटाखे की चिंगारी से आग भड़क उठी। चालक ने तुरंत बस को एक्सप्रेसवे पर रोककर स्थिति को नियंत्रण में लाया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
लुधियाना से आगरा जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक यह प्राइवेट बस पंजाब के लुधियाना से आगरा के लिए जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। जब बस ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे के मार्ग पर थी, तभी अचानक छत पर रखा सामान आग पकड़ गया। ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की।
यात्री खिड़की से भी कूदे
अचानक आग लगने से बस के अंदर हड़कंप मच गया। यात्रियों ने तेजी से बाहर निकलना शुरू किया, कुछ ने खिड़कियों से छलांग लगाई। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और चालक की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
प्राथमिक जांच में पता चला कारण
दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग दिवाली के पटाखों के कारण लगी। चलती बस की छत पर गिरा पटाखा आग का कारण बना। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे में यात्रियों की सतर्कता और चालक की त्वरित कार्रवाई की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस में और सामान में काफी नुकसान हुआ।