अचरा मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना लुधईया बिजली पावर हाउस के पास हुई, जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र की बाइक को टक्कर मार दी।

थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव पिलखना के मजरा बिछौली निवासी कमलेश मिश्रा (70) अपने पुत्र आलोक मिश्रा (36) के साथ बाइक से कायमगंज स्थित कोल्ड स्टोर आलू का बीज लेने जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी कायमगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. विपिन कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जेब में मिले पैन कार्ड से हुई।

कमलेश मिश्रा शिक्षा विभाग में लिपिक पद पर कार्यरत थे और कुछ साल पहले कन्नौज से सेवानिवृत्त हुए थे। आलोक दिल्ली की एक फैक्ट्री में काम करता था और दीपावली की छुट्टियों में परिवार संग गांव आया था। सोमवार को दोनों खेत की जुताई के बाद कोल्ड स्टोर जाने के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हुआ।

सूचना पाकर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे और दोनों के शव देखकर परिजन चीख-चीखकर रो पड़े। आलोक के पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं—12 वर्षीय जुड़वां शौर्य और श्रियांशी, तथा 9 वर्षीय देवांशी।

एसआई जगदीश वर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी।