कसया (कुशीनगर): बुधवार की शाम नेशनल हाईवे पर एक ट्रक के पलटने से अफरा-तफरी मच गई। हरियाणा से बीयर के खाली कैन लेकर भूटान जा रहा यह ट्रक सरकारी पौधशाला के पास हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद सड़क पर बिखरे कैनों को देखकर लोगों में उन्हें लूटने की होड़ मच गई, लेकिन जब पता चला कि कैन खाली हैं तो भीड़ मायूस होकर लौट गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब चार बजे ट्रक का पिछला हिस्सा सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन में पलट गया। इससे कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा।

ट्रक चालक इस्लाम, जो हरियाणा का रहने वाला है, ने बताया कि गोरखपुर के पास नींद आने पर उसने वाहन अपने सहचालक को सौंप दिया था। हादसे के बाद सहचालक मौके से फरार हो गया। चालक ने बताया कि किस्मत अच्छी थी कि जिस समय ट्रक पलटा, उस वक्त सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाकर यातायात बहाल कराया। चौकी प्रभारी ब्रह्म कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।