मवाना क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी के पास मीतली इंटर कॉलेज के समीप शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सब्जी से भरा कैंटर पलटने से तीन किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डौला गांव से दिल्ली की आजादपुर मंडी के लिए सब्जियां लेकर जा रहा कैंटर अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार के कारण वाहन सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार किसान नीचे दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
हादसे में किसानों जान मोहम्मद, अशफाक और रज्जू की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य किसानों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक को हालत नाजुक होने पर मेरठ रेफर किया गया है।
कैंटर के पलटने से सड़क पर सब्जियों का ढेर लग गया, जिससे नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।
इस दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां मातम छा गया। मृतक किसान अपने परिवारों के मुख्य सहारा थे, उनकी असामयिक मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।