मैनपुरी: भोगांव क्षेत्र के नगला भगत गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मोबाइल देख रहे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक रामपुर जिले के करपिया पांडेय गांव निवासी 45 वर्षीय मुकेश पांडेय थे, जो पिछले आठ दिनों से गांव में एक कंबाइन मशीन लेकर काम कर रहे थे।

सुबह करीब 11 बजे मुकेश चारपाई पर बैठे अपने मोबाइल फोन पर कुछ देख रहे थे, तभी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद सचिन यादव और ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगांव पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि मृत्यु के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में शोक की लहर है।