सहारनपुर। दवाई बेचने गए रामराज निवासी सपेरा जाति के सिकंदर नाथ (31) की दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सिकंदर नाथ और उनके छोटे भाई करण नाथ बीते सोमवार सुबह दिनेशपुर गांव गए थे, जहां आंखों का सुरमा और दांतों की दवाई बेचनी थी। इस दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दोनों को पकड़ लिया और सिकंदर नाथ के हाथ पर कोबरा सांप से डसवा दिया।

करण नाथ ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रोककर एक घंटे तक बांधकर रखा। इस दौरान वह मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसे छोड़ नहीं दिया गया। इस बीच सिकंदर नाथ के शरीर में जहर फैल गया। दोनों को छोड़ने के बाद परिवार ने सिकंदर नाथ को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ स्थित अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पत्नी ऊषा आठ माह की गर्भवती हैं। परिवार में तीन बेटियां – मानसी, सिया और दिशा – और एक बेटा नाहर नाथ है।

मृतक के परिजनों ने मंगलवार को रामराज पुलिस चौकी पर हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने तहरीर लेने और प्रशासनिक मदद का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया।