करंट से झुलसे युवक को अस्पताल की जगह मिट्टी में दबाया, देर से इलाज मिलने पर गई जान

पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव लुकटिहाई में घर पर तिरपाल लगाने के लिए बांस काट रहा एक युवक करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाय मिट्टी में दबा दिया। देर से अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गांव लुकटिहाई निवासी 30 वर्षीय दाताराम शुक्रवार सुबह घर पर तिरपाल डालने के लिए बांस काट रहा था। इसी दौरान बांस ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से छू गया, जिससे करंट दौड़ गया। करंट लगते ही दाताराम बुरी तरह झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों और आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे करंट से अलग किया, लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था।

अंधविश्वास में फंसे परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय मिट्टी में दबाकर होश में लाने की कोशिश करते रहे। काफी देर तक यही उपचार चलता रहा। जब हालत बिगड़ती चली गई, तब उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों का कहना है कि यदि समय रहते युवक को अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here