मऊ से विधायक और विधानसभा चुनाव 2022 में विजयी अब्बास अंसारी की सदस्यता फिलहाल बहाल नहीं हो पाई है। उन्हें दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा सचिवालय ने उनकी सीट खाली घोषित कर चुनाव आयोग को इसकी जानकारी भेज दी थी। हालांकि, हाल ही में हाईकोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगा दी है।
सचिवालय ने दी स्थिति की जानकारी
विधानसभा सचिवालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनकी सदस्यता बहाली संभव है या नहीं, इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। अंसारी की ओर से अब तक सदस्यता बहाल करने के लिए न तो विधानसभा अध्यक्ष और न ही सचिवालय को कोई औपचारिक अनुरोध प्राप्त हुआ है।
बहाली कोर्ट आदेश पर ही निर्भर
जानकारी के अनुसार, यदि अंसारी की ओर से प्रत्यावेदन भी आता है तो भी सीट रिक्त घोषित किए जाने के बाद मामला अब विधानसभा अध्यक्ष या सचिवालय के दायरे से बाहर हो गया है। ऐसे में उनकी सदस्यता बहाली तभी संभव होगी जब अदालत से इस संबंध में स्पष्ट आदेश प्राप्त होगा।