उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाना अंतर्गत गढ़ी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की जान चली गई। भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के भाई की पेठा फैक्टरी में खौलती चाश्नी की कढ़ाही में गिरने से मजदूर सुनील की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
मृतक की मां ने आरोप लगाया कि घटना के समय खाद्य सुरक्षा विभाग (एफएसडीए) की टीम फैक्टरी में छापेमारी कर रही थी, जिससे अफरातफरी मच गई और हादसा हुआ। हालांकि पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि फैक्टरी हाल ही में दो दिन पहले शुरू की गई थी, और मृतक सुनील ने काम भी कल ही शुरू किया था।
पार्षद के अनुसार, सुनील संभवतः नशे की हालत में था और चाश्नी डालते समय संतुलन बिगड़ने से वह खौलती कढ़ाही में जा गिरा। गंभीर रूप से झुलसे सुनील को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेरठ रेफर किया जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक सुनील अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।