बरेली में हाल ही में हुए उपद्रव प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी पत्थरबाजी करने वालों के पक्ष में नहीं है, लेकिन उसके बाद हुई पुलिस कार्रवाई किसी जंगलराज से कम नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि लाठीचार्ज और निर्दोष लोगों को जेल भेजना निंदनीय है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
राजकुमार भाटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही पुलिस मुठभेड़ों पर सवाल उठते रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “योगी सरकार में हर एनकाउंटर में गोली या तो सिर में लगती है या पैर में, यह कैसे संभव है कि गोली भी व्यक्ति देखकर चल रही है?” भाटी के अनुसार, प्रदेश में औसतन तीन मुठभेड़ प्रतिदिन हो रही हैं, जो कानून व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा कि बसे-बसाए घर और दुकानें उजाड़ने की घटनाएं तानाशाही रवैये का उदाहरण हैं।
भाटी ने आगे कहा कि भाजपा अपनी तथाकथित गुडवर्क रिपोर्टिंग में ही उलझ चुकी है। उन्होंने मांग की कि हाल के सभी एनकाउंटरों की निष्पक्ष जांच कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे मामलों में भी भाजपा और आरएसएस की साजिशें सामने आ रही हैं।
भर्तियों में भेदभाव का आरोप
सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। नियुक्तियों, ट्रांसफर और पोस्टिंग में खुला भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सपा द्वारा आयोजित पीडीए चौपालों के माध्यम से इन वर्गों को जागरूक और एकजुट किया जा रहा है। प्रदेश के 132 विधानसभा क्षेत्रों में गूजर समाज की भागीदारी है, लेकिन उनमें राजनीतिक जागरूकता की कमी है, जिसे पार्टी दूर करने का प्रयास कर रही है।
बिहार में ‘इंडी गठबंधन’ को सपा का समर्थन
राजकुमार भाटी ने बिहार की राजनीति पर कहा कि सपा वहां से कोई प्रत्याशी नहीं उतार रही, बल्कि इंडी गठबंधन का समर्थन कर रही है। उन्होंने दावा किया कि “बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।” भाटी ने कहा कि विपक्ष द्वारा पीडीए के वोट कटने का मुद्दा उठाने के बाद अब पुनरीक्षण अभियान के तहत वोट जोड़ने का काम किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर, महासचिव दीपक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।