मेरठ। रविवार को छुट्टी के दिन मेरठ में वायु प्रदूषण ने अपने चरम स्तर को छू लिया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह के समय 400 के करीब पहुंच गया, जिससे सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं सामने आईं।

एनसीआर के कई क्षेत्रों में धुंध और स्मॉग ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी। मेरठ के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक माना गया और एयर क्वालिटी इंडेक्स लाल श्रेणी में दर्ज किया गया। इस वजह से लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय तापमान में गिरावट और सर्द हवाओं के कारण प्रदूषण का असर और बढ़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में आने वाले तीन-चार दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। तापमान में 2-3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है।

एनसीआर में वायु प्रदूषण का हाल:

  • बागपत: 331

  • दिल्ली: 391

  • गाजियाबाद: 384

  • ग्रेटर नोएडा: 360

  • हापुड़: 365

  • मुजफ्फरनगर: 358

मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स:

  • गंगानगर: 354

  • जयभीम नगर: 384

  • पल्लवपुरम: 395

  • बेगमपुल: 380

  • दिल्ली रोड: 388

विशेषज्ञों का कहना है कि वायु गुणवत्ता इस समय बेहद खराब है और ऐसे हालात में मास्क पहनना, बाहर कम निकलना और विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखना जरूरी है।