अलवर जिले के अकबरपुर थाना अंतर्गत नागल पलखड़ी गांव में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय महिला की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, महिला ने खांसी की दवा समझकर गलती से घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन तत्काल उसे अलवर के सामान्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका की पहचान वसीमा के रूप में हुई है, जो नागल पलखड़ी निवासी आरिफ खान की पत्नी थीं। बताया गया है कि वसीमा बीते कुछ दिनों से खांसी से परेशान थीं। इसी दौरान उन्होंने अनजाने में घर में रखे कीटनाशक को खांसी की दवा समझकर पी लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

वसीमा तीन बच्चों की मां थीं, जिनमें से एक की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि दो छोटे बच्चे अभी भी उनकी देखभाल में थे। दुर्भाग्यवश, उनके पति आरिफ खान गंभीर बीमारी कैंसर से पीड़ित हैं और हाल ही में ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

वसीमा के ससुर बड्डन खान ने बताया कि यह पूरी तरह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था। उन्होंने कहा, "वसीमा ने गलती से कीटनाशक को दवा समझ लिया। हम फौरन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।"

अब परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती छोटे बच्चों की देखभाल की है, क्योंकि पिता खुद भी बीमारी से जूझ रहे हैं। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और परिवार गहरे सदमे में है।