समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आतंकी घटनाओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हालिया आतंकी हमला चिंता का विषय है। इससे पहले भी पुलवामा में जवानों को निशाना बनाया गया था। अब यह स्पष्ट किया जाए कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी कहां लापता हो गए।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की वीरता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि सेना को यदि और अवसर मिलता, तो वह पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) तक को भी अपने नियंत्रण में ले सकती थी।
अखिलेश यादव ने केंद्र की विदेश नीति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा है, कई देश हमारे साथ व्यापार भी करते हैं, लेकिन जब संकट का समय आया तो कोई भी भारत के समर्थन में सामने क्यों नहीं आया? यह गंभीर चिंतन का विषय है।
सीतापुर उपचुनाव: सपा ने पर्चा रद्द करने के आरोप लगाए
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आरोप लगाया है कि सीतापुर के मिश्रिख नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी रामदेवी का नामांकन पत्र जानबूझकर रद्द कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी द्वारा समय से आवेदन जमा किया गया था, बावजूद इसके तकनीकी आपत्तियों की जानकारी दिए बिना पर्चा निरस्त कर दिया गया।
श्याम लाल पाल ने रिटर्निंग ऑफिसर से निष्पक्षता बरतने की अपील करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल की हार की आशंका के चलते चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।