लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दिवाली और क्रिसमस को लेकर दिए गए बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व वाले विहिप के नेता विनोद बंसल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बंसल ने कहा कि कुम्हार समाज, जो दीयों के निर्माण में माहिर है, पर देश को गर्व है और यह समाज अपनी मेहनत से पूरी दुनिया को रोशन करना चाहता है। उन्होंने सवाल उठाया कि अखिलेश यादव को पीडीए समाज की कमाई या उसकी रोशनी की चिंता क्यों है।
विनोद बंसल ने आगे कहा कि दिवाली का उत्सव ईसाई धर्म के आने से पहले भी मनाया जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल अखिलेश यादव दिवाली पर बात कर रहे हैं जबकि क्रिसमस तो दो महीने बाद है। उनका यह बयान उनके सनातन विरोधी रुख को दर्शाता है।
इससे पहले, अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अयोध्या में दीयों पर हर साल इतना धन खर्च करना समझ से परे है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि दुनिया के अन्य देशों से क्रिसमस की रोशनी की परंपरा से सीख लेनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार बनने पर हर साल कुम्हारों से एक करोड़ दीयों की खरीद की जाएगी।