लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में दलितों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है।

अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि हर स्तर पर दलितों के अधिकारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सत्ता समर्थक पीडीए को अपमानित कर रही है और उनके रोजगार, आरक्षण और हक को छीन रही है।

सपा अध्यक्ष ने उदाहरण देते हुए कहा कि रायबरेली में दलित समाज के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई, जबकि लखनऊ के काकोरी में दलित समाज के बुजुर्ग के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन ऐसी कई घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इन मामलों पर मूकदर्शक बने रहते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अपराधों को बढ़ावा दे रही है और पुलिस का राजनीतिक उपयोग कर रही है। उनका कहना है कि प्रदेश में दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध दर देश में सबसे अधिक है, और सत्ता का दुरुपयोग करके सरकार इन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है।