रविवार को समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मनाई गई। राजधानी के लोहिया पार्क में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि लोहिया ने जीवनभर असमानता, भेदभाव, अन्याय और शोषण के खिलाफ संघर्ष किया।

अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बातें स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की करती है, लेकिन असल में विदेशी कंपनियों को बढ़ावा दिया जा रहा है और पूरा इलेक्ट्रॉनिक बाजार चीन को सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में उत्पीड़न, अन्याय और जातिगत भेदभाव चरम पर है।

उन्होंने हरियाणा में एक आईपीएस अधिकारी की मौत, रायबरेली में कथावाचकों के साथ हिंसा और बाल्मीकि समाज के नौजवान के साथ मारपीट जैसी घटनाओं का हवाला दिया। साथ ही कानपुर के अखिलेश दुबे मामले में सरकार पर तथ्य छिपाने का आरोप लगाया।

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।