बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले राजनीति का माहौल जहां गर्म है, वहीं एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सियासी हलचल के बीच सौहार्द का संदेश भी दिया है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में दोनों नेताओं को मुस्कुराते हुए बातचीत करते देखा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों नेता अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तीखे हमले करते रहते हैं, ऐसे में यह तस्वीर राजनीतिक शालीनता की मिसाल बन गई है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा – ‘बिहार को जंगलराज नहीं, विकास की सरकार चाहिए’

बिहार में भाजपा के प्रचार अभियान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो और कई जनसभाएं कीं। उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव सुशासन बनाम जंगलराज की लड़ाई है।
योगी ने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने गरीबों का हक छीना, चारा घोटाला किया और बिहार को अपराध की अंधेरी गलियों में धकेला, वे अब फिर से सत्ता का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश की तरह बिहार को भी विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।
योगी ने कहा, “राम भक्तों पर गोली चलाने वाले और राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले लोग अब बिहार में धर्म और संस्कृति की बात कर रहे हैं। बिहार अब लालटेन युग से निकलकर विकास की रोशनी में आगे बढ़ चुका है।”

अखिलेश यादव ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा – ‘घबराई हुई है भाजपा’

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिनारा और ओबरा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अमीरों की पार्टी बन चुकी है, जबकि गरीब, किसान, नौजवान और महिलाएं इंडिया गठबंधन और राजद के साथ हैं।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग से वादाखिलाफी की है और नफरत की राजनीति फैलाकर समाज में दरार पैदा की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही तेजस्वी यादव ने नौकरी, बिजली और महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता की घोषणाएं कीं, भाजपा घबरा गई।
उन्होंने तंज करते हुए कहा, “भाजपाई भ्रष्टाचार के पैसों से सोना खरीद रहे हैं, इसलिए सोना महंगा हो गया है।”
अखिलेश ने यह भी कहा कि बिहार में राजद की जीत सामाजिक न्याय, संविधान और लोकतंत्र की जीत होगी। उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब उन्हें कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाला, वे केवल भाजपा के “चुनावी दूल्हा” हैं।

इस तरह एक ओर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है, वहीं अखिलेश और केशव मौर्य की वायरल तस्वीर यह भी दिखा रही है कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद व्यक्तिगत सौहार्द अभी भी कायम है।