समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर पहुंचे और वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान से उनके आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ कई गलत मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सपा की जड़ें मजबूत हैं और 2027 में सरकार बनने के बाद इन अन्यायों का हिसाब लिया जाएगा।
अखिलेश ने कहा, “आजम खान हमारे पार्टी के मजबूत स्तंभ हैं। उनके परिवार को परेशान किया गया, उन पर झूठे मुकदमे लगे। मैं जेल में नहीं पहुंच पाया, इसलिए आज उनके घर मिलने आया हूं। बीजेपी को जनता हटाने जा रही है।”
रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के मिलने के सवाल पर अखिलेश ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अकेले आजम खान से मुलाकात की है। आजम खान ने भी कहा कि उनका बेटा नहीं आया और वे केवल सपा प्रमुख से ही मिलना चाहते थे। इसके चलते नदवी को बरेली में ही रोका गया।
अखिलेश यादव की यात्रा के दौरान आजम खान के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। उन्होंने लखनऊ से बरेली एयरपोर्ट का रुख किया और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रामपुर के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि आजम खान पिछले करीब 23 महीनों से विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल में थे। हाल ही में उन्हें जमानत मिलकर सीतापुर जेल से रिहा किया गया। सपा सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव लखनऊ से बरेली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार के जरिए आजम खान के आवास गए।
सपा फिलहाल उत्तर प्रदेश में 37 सांसद और 107 विधायकों के साथ मजबूत स्थिति में है, जिसमें 34 मुस्लिम विधायक और चार मुस्लिम सांसद शामिल हैं।