अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अपनी मां के बगल में सो रहे डेढ़ साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया था, लेकिन उसे संभल में सुरक्षित बरामद कर लिया गया। अपहरणकर्ता बदांयू के इस्लामनगर थाना अंतर्गत गांव धिमरपुरा का 35 वर्षीय मनीष था। बच्चे को लेकर वह चंदौसी के कैथल चौराहे तक पहुंचा था, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के इठावरी निवासी जयप्रकाश ने करीब चार साल पहले गुजरात में प्रेम प्रसंग के बाद शादी की थी। 20 अगस्त को उनकी पत्नी राखी दिल्ली में एक पारिवारिक कार्यक्रम में अपने डेढ़ साल के बेटे विष्णु के साथ गई थी। 21 अगस्त की रात दिल्ली से अलीगढ़ लौटते समय, वह प्लेटफार्म पर अपने बेटे के बगल में सो रही थी। जब आंख खुली तो विष्णु गायब था।
पुलिस ने चार टीमों का गठन कर रेलवे स्टेशन और शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में बच्चे को मनीष अपने साथ ले जाते दिखा। अपहरणकर्ता चंदौसी स्टेशन उतरकर पैदल कैथल और फिर धिमरपुरा गांव की ओर गया। पुलिस ने कैथल चौराहे पर मनीष को पकड़ लिया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। मनीष ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।