खाद वितरण में धांधली का आरोप, आक्रोशित किसानों ने किया हाईवे जाम

अंबेडकरनगर में रविवार को यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। महरुआ बहुउद्देशीय सघन सहकारी समिति केंद्र पर खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने सुल्तानपुर-अंबेडकरनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस और प्रशासन की पहल पर वितरण शुरू हुआ, तब जाकर हालात सामान्य हो सके।

किसानों का कहना है कि धान की फसल के इस मौसम में यूरिया बेहद जरूरी है, लेकिन समिति की ओर से संतोषजनक आपूर्ति नहीं हो रही। सुबह पाँच बजे से लंबी लाइनें लगती हैं, जिनमें महिलाओं की भी संख्या काफी होती है, फिर भी अधिकांश किसानों को केवल एक बोरी खाद मिल पा रही है।

रविवार को जब वितरण बंद रहा तो आक्रोशित किसानों ने अकबरपुर-सुल्तानपुर मार्ग पर जाम कर दिया। सूचना पाकर महरुआ थाना प्रभारी यादवेंद्र सोनकर मौके पर पहुँचे और किसानों से बातचीत की। किसानों की मांग पर खाद वितरण शुरू कराने का भरोसा दिया गया, जिसके बाद जाम हटवाया गया।

ग्रामीण किसानों ने आरोप लगाया कि जहां आम लोगों को केवल एक बोरी यूरिया दी जा रही है, वहीं समिति के चुनिंदा सदस्यों को पहले 15 से 20 बोरियां तक दी गईं। पुलिस की मौजूदगी में सचिव से संपर्क कर वितरण शुरू कराया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here