अंबेडकरनगर: तमसा नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी

अंबेडकरनगर। तमसा नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने सुबह नदी किनारे शव देखा और चीख-पुकार मचाई, जिससे आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। शव के चेहरे और शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार, शव लगभग दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, सम्मनपुर के दाउदपुर नसीरपुर गांव की महिलाएँ सुबह पशुओं के चारे के लिए घास काटने गई थीं, तभी उन्होंने नदी में शव देखा। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव लोअर और शर्ट में था और सिर पर लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ था।

स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक की हत्या किसी और स्थान पर हुई और शव बहता हुआ नदी में आया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान के लिए इंटरनेट मीडिया और अन्य थानों में तस्वीर भेजकर प्रयास जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here